बस्तर संभाग

सांसद ने किया राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दौड़ को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मण्डावी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय एकता दौड़ शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान से प्रारंभ होकर ऊपर-नीचे रोड, कोठारी पेट्रोल पंप, मस्जिद चौक, सिंधी धर्मशाला, पुराना बस स्टैण्ड होते हुए गांधी चौक पुनः नरहरदेव स्कूल मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को श्पथ दिलाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयन्त करने तथा एकता की भावना से अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शपथ ली गई। राष्ट्रीय एकता दौड़ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश देव, रक्षित निरीक्षक मोहसीन खान, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, खेल अधिकारी संजय जैन, रेडक्रास सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी और स्काउट गाईड के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिये।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top