बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में नेतृत्व विकास पर महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर द्वारा दिनांक 23 नवंबर से 25 नवंबर तक 3 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य सहकारी संघ, 16 पार्क स्ट्रीट - 3, चौबे कॉलोनी, रायपुर में आयोजित होगा।
संघ के अध्यक्ष श्रीमती पोटाई ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि प्रदेश की महिलाएं सहकारिता आंदोलन से जुड़कर आर्थिक रूप से सक्षम हो सके और सहकारिता आंदोलन का पूरे प्रदेश में विस्तार हो। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क होगा जिससे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से 35 महिला पदाधिकारी एवं सहकारिता जगत से जुड़े महिला सदस्य भाग ले सकेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आने जाने का किराया, ठहरने एवं भोजन की सुविधा प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण सामग्री सहित विभिन्न सहकारी संस्था का अध्ययन, भ्रमण कराया जाएगा।
जिला सहकारी संघ की अध्यक्ष सियो पोटाई ने कांकेर जिले के समस्त 377 सहकारी संस्थाओं के महिला पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि अगर वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर कार्यालय पोटाई प्लाजा, मेन रोड कांकेर में कार्यालय समय में संस्था के सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम से मो.नं. 8305252353 पर संपर्क करें।
Yogita sori 2 years, 1 month
Good