बस्तर संभाग

भानु मंडावी के अंधे कत्ल मामले का खुलासा, आरोपीया गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुराग झा के निर्देशन में थाना कांकेर पुलिस द्वारा ग्राम निशानहर्रा में ग्रामीण भानु मंडवी के अंधे कत्ल के मामले का खुलासा कर आरोपीया को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राय सिंह मंडावी पिता राजाराम मंडावी उम्र 29 वर्ष निवासी निसानहर्रा खासपारा थाना कांकेर ने दिनांक 02/11/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 01.11.2022 को प्रार्थी करीबन शाम को 04.00 बजे के मृतक भानूराम मंडावी के घर तरफ से वापस आ रहा था, प्रार्थी ने मृतक के घर का दरवाजा खुलाहुआ देखा,और मृतक को आवाज लगाते हुए घर में घुसा तो भानूराम मंडावी अपने घर के अंदर कमरे में अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा था मृतक भानूराम मंडावी के गले में धारदार हथियार से कटने का निशान दिख रहा था भानूराम मंडावी को अज्ञात व्यक्ति धार दार हथियार से मेरे गले में वार कर उनकी हत्या कर दिया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।

ग्रामीणों से जानकारी एकत्र किया गया पूछताछ में ग्रामीणों से जानकारी एकत्र हुई उसमें यह तथ्य ज्ञात हुआ कि मृतक का अपनी पत्नी सितारों बाई से अक्सर झगड़ा विवाद होता रहता था पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी सितारों बाई पति भानु राम मंडावी उम्र 45 वर्ष निवासी निशानहर्रा की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तब मृतक की पत्नी ने भानु राम मंडावी की हत्या करने की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि आरोपिया का पति मृतक भानू राम शराब पीकर, मारपीट करने से परेशान होकर घर में पड़े कुल्हाड़ी से अपने पति भानू राम मंडावी की दिनांक 01/11/2022 के दिन में 02:00 बजे दीपावली के दिन से ही शराब पीकर रहने एवं कामकाज नहीं करने की बात बोलने पर, मृतक अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करने लगा इसी बात से नाराज होकर आरोपिया सितारों बाई ने अपने पति भानू राम की घर में रखे कुल्हाड़ी से मृतक के गले में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर दिया था, एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को घर में छोड़ कर तथा हत्या करने से आरोपीया के पहने हुए रक्त लगे अपने साड़ी को घर में छुपा कर आरोपीया खेत में जाकर बैठी रही, उसके बाद रात करीब 09 बजे घर वापस आई और लोगों को मृतक भानू राम नेताम की किसी व्यक्ति द्वारा हत्या करने की बात बताई थी आरोपियों द्वारा घटना की स्वीकारोक्ति करने पर आरोपीया सितारों बाई को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीया के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं घटना के समय आरोपिया द्वारा पहनी हुए कपड़े जिसमें मृतक का खून लगा हुआ को जप्त किया गया हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top