
विधानसभा क्षेत्र-80 भानुप्रतापपुर से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं, जिसमें मतदान दलों की सुरक्षित रवानगी एवं सकुशल वापसी के लिए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा को प्रभारी अधिकारी और एसडीएम भानुप्रतापपुर एवं चारामा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुमीत अग्रवाल को प्रभारी और जिला मिशन समन्वयक आरजीएसएम कांकेर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और चारामा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। शिकायत सहायता केन्द्र हेतु उप संचालक पंचायत कमल सिदार को प्रभारी और तहसीलदार भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा को सहायक प्रभारी अधिकारी, कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन हेतु अपर कलेक्टर एस. अहिरवार को प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम भानुप्रतापपुर, चारामा तथा एसडीओपी भानुप्रतापपुर, कांकेर को सहायक प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपे गये हैं।
निर्वाचक व्यय अनुवीक्षण के लिए जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम को प्रभारी तथा जिला पंचायत के लेखा अधिकारी लारेंस कुमार, लेखा अधिकारी पीएमजीएसवाय, लेखा अधिकारी पीडब्ल्यूडी कांकेर को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति से नामांकन वापसी तक संपूर्ण कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा को प्रभारी तथा जिला येजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ए.के.साय पैकरा को सहायक प्रभारी अधिकारी, रूट, सेक्टर, मतदाता सूची, चिन्हित प्रति के लिए संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग को प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा एवं अधीक्षक भू-अभिलेख रामचन्द्र मंडावी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ईव्हीएम एवं व्ही व्ही पैट से संबंधित समस्त कार्यों के लिए कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय मनोज रात्रे को प्रभारी और महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव तथा एसडीओ पीडब्ल्यूडी कांकेर को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान दल का गठन एवं मतदान, मतगणना आदि कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन को प्रभारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा को सहायक प्रभारी, मतदान एवं मतगणना हेतु उपयोग में लगने वाले फार्म, लिफाफे एवं अन्य लेखन सामग्रियों की व्यवस्था हेतु जिला विपणन अधिकारी उपेन्द्र कुमार को प्रभारी और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक विनोद कुमार बुधिचा को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान दलों के परिवहन, पर्यवेक्षकों आदि के लिए वाहनों, पीओएल की व्यवस्था हेतु जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या को प्रभारी एवं यातायात प्रभारी गोविन्द वर्मा तथा सहायक खाद्य अधिकारी जे.आर. वैद्य को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन को प्रभारी तथा तहसीलदार चारामा, कांकेर को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन को प्रभारी तथा जिला मिशन समन्वयक आरजीएसएम आर.पी. मिरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और चारामा को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान दलों के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा को प्रभारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा को सहायक प्रभारी अधिकारी, आईटीएसएमएस कम्युनिकेशन हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रोहित कुमार आसवाल को प्रभारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर घनश्याम साहू तथा सहायक प्रोग्रामर डोमेन्द्र कुमार ठाकुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, लाईट, माईक शामियाना, बैरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्युडी कांकेर एस.एल. मरकाम, भानुप्रतापपुर महेन्द्र कश्यप और कार्यपालन अभियंता सीएसईव्ही सतीश किण्डों को प्रभारी, चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे को प्रभारी तथा सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और चारामा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
भोजन एवं जलपान की व्यवस्था के लिए जिला विपणन अधिकारी उपेन्द्र कुमार और जिला खाद्य अधिकारी जन्मेजय नायक को प्रभारी एवं सहायक खाद्य अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद कांकेर, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर को सहायक प्रभारी, दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं के लिए उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल को प्रभारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा को सहायक प्रभारी अधिकारी, मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज के लिए उप संचालक जनसंपर्क सुरेन्द्र कुमार ठाकुर को प्रभारी तथा व्याख्याता संजीत श्रीवास्तव एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी संत कुमार कच्छप को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के आगमन एवं भ्रमण के दौरान समुचित व्यवस्था हेतु उप संचालक कृशि एन.के. नागेश को प्रभारी तथा जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल, उप संचालक खनिज बी.के. चन्द्राकर और एसडीओ राष्ट्रीय राजमार्ग संतोष नेताम को सहायक प्रभारी, मतपत्र मुद्रण हेतु जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम को प्रभारी, सहायक कोषालय अधिकारी भानुप्रतापपुर, कांकेर, चारामा को सहायक प्रभारी, मतपत्र, डाक मतपत्र की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर को प्रभारी तथा आदिवासी विकास विभाग क्षेत्र संयोजक सहायक प्रभारी, नियंत्रण कक्ष हेतु सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश पी.एल. दिल्लीवार को प्रभारी एवं सहायक अभियंता क्रेडा रविन्द्र देवांगन तथा कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी को सहायक प्रभारी, वीडियोग्राफी हेतु सहायक संचालक कृषि जितेन्द्र कोमरा को प्रभारी और सहायक संचालक कृषि हरीश नेताम को सहायक प्रभारी, मतदान दिवस को प्रति दो- दो घंटे रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन को प्रभारी, मिशन समन्वयक आर.पी. मिरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी कांकेर तथा विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर.पी.एस. ठाकुर को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
मतदान दल रवानगी एवं सकुल वापसी की जानकारी के लिए श्रम पदाधिकारी सुदेश गोटी को प्रभारी तथा उप पंजीयक मुद्रांक विनोद भतरिया को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतगणना प्रभारी हेतु वनमण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी को प्रभारी अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता पी.डब्ल्यूडी कांकेर एस.एल. मरकाम, भानुप्रतापपुर महेन्द्र कश्यप, कार्यपालन अभियंता सी.एस. ई.व्ही कांकेर सतीश किण्डों को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।