कांकेर/बस्तर मित्र।
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में अंग्रेजी शराब दुकानों में अवैध रूप से शराब का सप्लाई किया जाता है। लोगों को शराब दुकानदार बिना बिल के शराब बेच रहे हैं। सर आपके हर बोतल में 50 से ₹120 रुपए ज्यादा लिया जाता है। शिकायत के बाद अधिकारी द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके चलते शराब दुकान में मैनेजर ओं द्वारा अपनी मनमानी किया जा रहा है। दुकान के सेल्समैन गोकुल यादव द्वारा आस-पास के गांव गांव में नेताओं के माध्यम से शाम, रात को नारायणपुर, केवटी, मालापारा, संबलपुर, बसंत नगर, साल्हे, कच्चे आदि गांव में सप्लाई किया जाता है।
सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध रूप से वसूली का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। शराब की कीमत प्लेसमेंट कंपनी ने अपनी मर्जी से ही तय कर ली है। खरीददारों को रेट बढ़ने की बात कह कर मनमानी वसूली की जा रही है। जबकि अभी प्रिंट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आलम यह है कि दुकानों पर तो रेट से दोगुना राशि तक ग्राहकों से वसूली की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले में अंग्रेजी शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं आबकारी अधिनियम और नियम के तहत प्रत्येक शराब की दुकान पर बिल नहीं दिया जाता है। जिले में संचालित होने वाली शराब की दुकानों पर इस तरह के बिक्री से नियम का पालन नहीं हो रहा है। शराब के दाम प्लेसमेंट कंपनी के द्वारा ही किया जा रहा है। वही इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से भी मनमर्जी से दाम वसूली कर अवैध मुनाफा कमाया जा रहा है।