बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुराग झा के निर्देशन में थाना कांकेर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया जूही सोनी निवासी सिविल लाइन कानपुर में दिनांक 13 अगस्त 2021 को थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थीआ के सूने मकान से ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर सोने का हार, सोने का झुमका, मांग मोती, पायल, बिछिया, कीमती ₹2,28,000 का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है इसी प्रकार दिनांक 9 अप्रैल 2022 प्रार्थी विजय सोनी संचालक शारदा ज्वेलर्स माझा पारा कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी प्रार्थी की दुकान से शटर तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति नए पुराने चांदी सामान, बर्तन, पायल, सोने की फुल्ली, अन्य सामग्री तथा नगदी रकम ₹5,000 चोरी कर ले गया है। दोनों मामला पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भरत साहू निवासी एमजी वार्ड कांकेर अपने साथियों से सोने के झुमका बेचने की बात कर रहा है सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तस्दीक किया गया आरोपी भरत साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें उसने बताया कि वह अपने साथी महेश यादव उर्फ चिंगरी निवासी एमजी वार्ड काम के के साथ भिलाई काम करने गया था भिलाई में उसकी पहचान रवि गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुई रवि गुप्ता जोकि आदतन चोर है रेलवे स्टेशन भिलाई में होटल चलाता है तथा उसके साथ रहने वाली महिला इंद्राणी टंडन के साथ सभी ने कनकेश्वरी करने की योजना बना कर चारों आरोपी एक साथ भरत साहू के घर में रुके थे कानपुर निवासी उम्र 17 वर्ष 11 माह उम्र के नाबालिग बालक के साथ मिलकर दिनांक 13 अगस्त 2021 सिविल लाइन कानपुर में सूने मकान में ताला तोड़कर प्रवेश कर मकान में रखा सोने का हार, सोने का झुमका, मांग मोती, पायल, बिछिया 4 नग चोरी कर लिए थे चोरी के सामान को वापस भरत साहू के घर में आकर आपस में बटवारा कर लिए थे आरोपी रवि गुप्ता एवं रानी बंजारे वापस भिलाई चले गए थे भिलाई में उन्होंने सोने के हार को मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से गोल्ड मार्केट लोन ₹ 1,10,000 का फाइनेंस करा लिया और मिले रकम को आपस में बंटवारा कर लिया था इसी प्रकार की योजना बनाकर दिनांक 9 अप्रैल 2022 को रात्रि में शारदा ज्वेलर्स माझा पारा कांकेर पांचों आरोपी गणों ने योजनाबद्ध तरीके से ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखा नए पुराने चांदी समान बर्तन पायल सोने की फुल्ली अन्य सामग्री तथा नगदी रकम 5,000 रुपया चोरी कर लिया था चोरी का सामान लेकर सभी आरोपी एक साथ दूर गए आरोपी रवि गुप्ता इंद्राणी बंजारे ने चोरी के सामान भेजने की जवाबदारी और उसे आरोपियों ज्वेलर्स मनीष सोनी पावर हाउस भिलाई के पास घूमने वाले कबाड़ी के पास आरोपी रवि गुप्ता ने अन्य व्यक्तियों के पास बिक्री कर दिया है जिसकी जब्ती कार्यवाही एवं विवेचना हेतु थाना कांकेर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम भिलाई रवाना होगी थी जहां जानकारी प्राप्त हुई है कि आरोपी रवि गुप्ता एवं महेश यादव चैन स्नैचिंग के मामले में दिनांक 9 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किए गए हैं और वर्तमान में दुर्ग जेल में अनिरुद्ध है माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर उक्त आरोपियों को भी कान खिलाकर गिरफ्तारी की जाएगी उनसे पूछताछ में शहर के अन्य चोरियों का खुलासा होना संभावित है। आरोपियों इंद्राणी ने चोरी की ज्वेलरी पायल मनीष सोनी ज्वेलर्स पावर हाउस भिलाई को बेचना बताया जिसकी पता तलाश एवं विवेचना हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है गिरफ्तार आरोपी या इंद्राणी जांगड़े ने चोरी के नेकलेस भिलाई के मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से गोल्ड मोरगेज लोन ₹110000 का फाइनेंस कराना तथा उसके कब्जे से गोल्ड मार्केट लोन का कागजात जप्त किया गया है इस संबंध में भी पुलिस की विवेचना कर रही है कि मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किस प्रकार से आरोपियों को लोन फाइनेंस किया गया है चोरी का माल का पाने के संबंध में सैनिक तथा पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।