कांकेर/बस्तर मित्र।
श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय कांकेर रेंज कांकेर के निर्देशन, शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के मार्गदर्शन, धीरेन्द्र पटेल अति. पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजुर एवं रवि कुमार कुजूर पुलिस अनु. अधिकारी महोदय पखांजुर के पर्यवेक्षण में गौ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशानुसार बड़गाँव पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में गौ तस्करी करते पाए जाने से 3 तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के नाम- हरि मण्डल पिता प्रफुल्ल मण्डल उम्र 35 वर्ष निवासी चांदीपुर थाना पखांजूर, राजेश सलाम पिता नेदगु सलाम 30वर्ष, निवासी हमतवाही ,जोगेंद्र विसवास पिता जतिन बिश्वास उम्र 32 साल निवासी pv34 पखांजूर ।।। *पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 05 बछिया एवं 04 बछड़े कीमती 50000 रुपये, 01पिकअप वाहन सहित मोबाइल एवं नगदी रकम किये बरामद।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 08.11.22 को रात्रि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन में 02 व्यक्ति मवेशी भरकर अवैध रूप से परिवहन करते दमकसा से दुर्गुकोंदल होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाने वाले है,सूचना को वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया, जिस पर श्री बालाजी राव(भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय कांकेर रेंज कांकेर के निर्देशन, शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के मार्गदर्शन, धीरेन्द्र पटेल अति.पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजुर एवं रवि कुमार कुजूर पुलिस अनु. अधिकारी महोदय पखांजुर के पर्यवेक्षण में गौ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना बड़गाँव पुलिस की टीम गठीत कर बड़गाँव गाँधी चौक पर एमसीपी लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई दौरान चेकिंग के एक सफेद रंग के पिकअप वाहन के चालक और सवार पुलिस को देखकर पिकअप खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम हरि मण्डल निवासी चांदीपुर pv28 पखांजुर एवं राजेश सलाम निवासी हमतवाही पिकअप वाहन को चेक करने पर 05 बछिया एवं 04 बछड़ा मवेशी अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने धारा 91 जा. फौ का नोटिस देने पर पशु रखकर परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष पिकअप वाहन एवं 09 मवेशी कीमती 50000 रुपये जप्त कर आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पिकअप वाहन का मालिक जोगेंद्र बिस्वास pv34 पखांजूर के भी तस्करी में शामिल होना पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी जोगेंद्र विस्वास को भी पुलिस टीम के द्वारा पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया ।मवेशियों के पर्याप्त चार पानी का प्रबंध कर पशु चिकित्सक से चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है,जिन्हें गौशाला भेजने की व्यवस्था की जा रही है,आरोपी गण- हरि मण्डल पिता प्रफुल्ल मण्डल उम्र 35 वर्ष निवासी चांदीपुर,pv28 थाना पखांजूर, राजेश सलाम पिता नेदगु सलाम 30वर्ष, निवासी हमतवाही, जोगेंद्र विश्वाश पिता जतीन निवासी pv 34 के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी गण के विरुद्ध थाना बड़गाँव में अपराध क्र 15/ 22 छ .कृसक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा-4, 6,10 एवं पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) घ का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर जिला जेल दाखिल किये जाने कांकेर जेल रवाना किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित पद्मशाली थाना प्रभारी बड़गाँव, सउनि राजकुमार सिन्हा, प्र आर.महेंद्र प्रताप सिंह, बीरबल नेताम,आरक्षक पीताम्बर पटेल,शिव नेताम ,रामरतन निषाद का विशेष योगदान रहा