बस्तर मित्र/कांकेर।
ठाकुर राम कश्यप लगभग 30 वर्षो से काँग्रेस पार्टी में अपनी अहम भूमिका लगातार निभाते आ रहे हैं, ठाकुर राम कश्यप कांकेर जिले के चारामा तहसील ग्राम चारभाठा के रहने वाले हैं वर्तमान में वे चारामा के ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष भी है । भानुप्रतापपुर उपचुनाव में ठाकुर राम कश्यप ने भी अपना दावा किया हैं, राजनीतिक सफर में वे सबसे पहले वर्ष 2000 से 2010 तक सरपंच ग्राम पंचायत चारभाठा साथ ही वर्ष 2000 से 2010 तक सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक चारामा रहे वहीं 2010 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य जिला कांकेर रहे, 2015 से 2020 तक जनपद उपाध्यक्ष ब्लॉक चारामा, वर्ष 2015 से 2018 तक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर रहे । वर्तमान में ठाकुर राम कश्यप को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार के द्वारा सम्मानित भी किया गया । चारामा तहसील पटेल संघ के अध्यक्ष पद में भी अभी पदस्थ हैं , अब पार्टी टिकट किसको देगी ये तो समय ही बताएगी, मतदान 5 दिसम्बर सोमवार को सपन्न होना हैं।