कांकेर/बस्तर मित्र।
पखांजुर-वन विभाग के द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर के निर्देशन में वन परिक्षेत्र कापसी अंतर्गत ग्राम- परतापुर में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमे ग्राम-परतापुर के निवासी रामेश्वर पिता लल्लूराम, फूलचंद चक्रधारी, अघन सिदार पिता अंबिक सिदार, विश्वजीत मण्डल पिता स्व. पुलीन, बिरल बाई के घरों तलाशी लिया गया, तलाशी बड़ी संख्या में अवैध सागौन के चिरान एवं सागौन का बना हुआ निर्मित एवं बनाते हुये फर्नीचर जप्त किया गया।
अवैध सागौन चिरान एवं दीवान जात करने के पश्चात् वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं जप्त वनोपज / फर्नीचर को कापसी डिपो लाया गया। उक्त वन अपराध प्रकरण में सागौन चिरान 59 नग 1.482 घ.मी. 01 नग सागौन लट्ठा 0.055 घ.मी. एवं 05 नग निर्मित फर्नीचर 1.000 घ.मी. बना हुआ प्राप्त हुआ जिसका अनुमानित मूल्य 3.00 लाख रूपये है। उपरोक्त तलाशी अभियान वनमण्डल स्तरीय उड़नदस्ता टीम के सदस्यों के द्वारा कार्यवाही को पूर्ण किया गया।