बस्तर मित्र/कांकेर।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चारामा विकासखण्ड में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे- दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, बिजली, पानी इत्यादि सुविधाओं का अवलोकन किया एवं इस संबंध में एसडीएम चारामा राकेश कुमार गोलछा, तहसीलदार एच.आर. नायक, जनपद सीईओ जी.एस. बढ़ई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने चारामा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक-243 एवं 244 प्राथमिक शाला लखनपुरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-251 प्राथमिक शाला उड़कुड़ा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-252 नवीन प्राथमिक शाला उड़कुड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक- 249 पूर्व माध्यमिक शाला चंदेली, मतदान केन्द्र क्रमांक-185 एवं 186 प्राथमिक शाला कोटतरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-247 प्राथमिक शाला बागडोंगरी का निरीक्षण कर निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय में संचालित कक्षाओं का भी निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों के शिक्षा गुणवत्ता को परखा। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से गिनती, पहाड़ा, कविता इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे तथा सभी शिक्षकों को अच्छा पढ़ाने के लिए निर्देशित किया।