कांकेर/बस्तर मित्र
कांकेर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे के आदेश पर शिवसेना द्वारा भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाग नहीं लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार सावित्री मंडावी को अपना एवं समर्थन पत्र मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को कांकेर आगमन पर उन्हें समर्थन पत्र सौंपा गया विदित हो कि वर्तमान महाराष्ट्र के अंधेरी विधानसभा में हुए उपचुनाव में शिवसेना प्रत्याशी रितुजा लटके के समर्थन में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी खड़ा न कर शिवसेना को अपना समर्थन दिया गया था। शिवसेना द्वारा इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा न कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी को अपना समर्थन दिया गया आगे शिवसेना द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से चुनाव में भाग लेने हेतु नामांकन जमा किए गए अन्य दलों एवं स्वतंत्र उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वर्तमान में हो रहे भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव का निर्वाचन मात्र कुछ महीनों का होगा और सभी दल एवं स्वतंत्र उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर सावित्री मंडावी जी को निर्विरोध निर्वाचित कराते हैं तो यह क्षेत्र के लिए गौरवशाली परंपरा का शुभारंभ होगा एवं इससे एक नई परंपरा जन्म लेगी जो आगे चलकर छत्तीसगढ़ की मिसाल बनेगी इसके उपरांत शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिस्सा ने कहा गया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना पूरे दमखम से छत्तीसगढ़ के अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी । जिसमें समर्थन पत्र समर्थन के दरम्यान शिवसेना जिलाध्यक्ष खेमलाल महला, जिला महासचिव व्यास यदु,चन्द्रममोहन शर्मा, सोनी मिस्रा, अनेश नुरेटी, राजा साहु, आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।