बस्तर संभाग

14 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन वापस . . .

कांकेर/बस्तर मित्र

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में अभ्यर्थिता से नाम वापसी के अंतिम दिवस को आज 14 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया है। उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 21 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं, जिनमें से 14 अभ्यर्थियों ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार नागेष कुमार माहला, ग्राम चॉवड़ी, पोस्ट चॉवड़ी, तहसील चारामा, रेवतीरमन गोटा ग्राम बरकछार, पोस्ट लिलेझर, तहसील चारामा, प्रमेष कुमार टेकाम ग्राम रानीडोंगरी, पोस्ट कोटेला, तहसील चारामा, देवप्रसाद जुर्री ग्राम करिहा, पोस्ट हाराडुला, तहसील चारामा, बलराम तेता ग्राम सराधुनवागांव, पोस्ट जैसाकर्रा, तहसील चारामा, दुर्योधन दर्रो ग्राम पण्डरीपानी, पोस्ट जुनवानी, तहसील चारामा, जीवन राम ठाकुर ग्राम मयाना पोस्ट पुरी, तहसील चारामा, लक्ष्मीकांत गावड़े ग्राम चारामा, तहसील चारामा, रोहित कुमार नेताम ग्राम भैंसाकट्टा, पोस्ट कोटेला, तहसील चारामा, गौतम कुंजाम ग्राम बरकछार, पोस्ट लिलेझर, तहसील चारामा, सेवालाल चिराम ग्राम कर्रामाड़, पोस्ट एवं तहसील दुर्गूकोंदल, आयनुराम धु्रव, ग्राम कोदापाखा, पोस्ट कोदापाखा, तहसील दुर्गूकोंदल, अर्जुन सिंह ग्राम भैंसाकट्टा, पोस्ट जेपरा, तहसील चारामा और महत्तम कुमार दुग्गा ग्राम एवं पोस्ट दुर्गूकोंदल, तहसील दुर्गूकोंदल जिला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया है।

अभ्यर्थिता से नाम वापसी के अंतिम दिवस को आज 14 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापसी के पश्चात् 07 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन वापसी के पश्चात् रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम को कमल, इंडियन नेषनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सावित्री मनोज मण्डावी को हाथ, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के अभ्यर्थी घनष्याम जुर्री को आरी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी डायमंड नेताम को नारियल फार्म, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी षिवलाल पुड़ो को कोट, निर्दलीय अभ्यर्थी अकबर राम कोर्राम को एयरकंडीस्नर और दिनेष कुमार कल्लो को अलमारी का प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top