बस्तर संभाग

कांकेर के 11 प्रतिभागी, राज्य सहकारी संघ रायपुर द्वारा आयोजित नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में भाग लेंगे . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा तीन दिवसीय महिला पदाधिकारियों के लिए नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम , 23 नवंबर से 25 नवंबर तक राज्य सहकारी संघ मुख्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कांकेर जिले के विभिन्न सहकारी समितियों के 11 महिलाएं भाग लेंगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के पूर्व जिला सहकारी संघ कार्यालय कांकेर में संघ के प्रदेश प्रतिनिधि और राज्य अ.ज.जा. आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने प्रशिक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई ने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में नेतृत्व विकास पर महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर द्वारा यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि प्रदेश की महिलाएं सहकारिता आंदोलन से जुड़कर आर्थिक रूप से सक्षम हो सके और सहकारिता आंदोलन का पूरे प्रदेश में विस्तार हो। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क आयोजित हो रहा है। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से 35 महिला पदाधिकारी एवं सहकारिता जगत से जुड़े महिला सदस्य भाग ले रहे है। उक्त प्रशिक्षण में कांकेर जिले के अहिमत दुग्गा, ममता गावड़े, महेश्वरी ध्रुव, सुभद्रा सलाम, हितेश्वरी कावड़े, खिलेश्वरी कावड़े, भूमिका कोरेटी, ममता ठाकुर, सुनीता सलाम, लक्ष्मी जुर्री, सुरेखा निषाद, आदि भाग लेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आने जाने का किराया, ठहरने एवं भोजन की सुविधा प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण सामग्री सहित विभिन्न सहकारी संस्था का अध्ययन, भ्रमण कराया जाएगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top