भारत

PNB के ऐसे ग्राहक खाते से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, 12 दिसंबर से पहले पूरा करें ये काम . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट है. अगर किसी ग्राहक ने अभी तक अपना KYC अपडेट नहीं कराया है, तो वो ये काम जल्द से जल्द पूरा कर लें. वरना उन्हें खाते से पैसों की लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. PNB के जिन ग्राहकों ने अभी तक अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट नहीं कराया है, तो उन्हें अगले महीने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे ग्राहक जिनका KYC 12 दिसंबर के बाद पेंडिंग रहेगा, उन्हें अपने खाते से लेन-देन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, ग्राहक 12 दिसंबर 2022 तक अपना KYC अपडेट करा लें.

बैंक ने ग्राहकों को कर दिया है सूचित

पीएनबी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन बाकी है, उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर दो नोटिस और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचना भेजी गई है. बैंक ने 20 और 21 नवंबर 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में नोटिफिकेशन शेयर किया था.

KYC है जरूरी

पीएनबी ने अपने ट्वीट में कहा था- 'RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए KYC अपडेशन अनिवार्य है. यदि आपका खाता 30.09.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए ड्यू था, तो आपको पहले ही इस बारे में सूचित किया जा चुका है. आपसे अनुरोध है कि 12.12.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट करने के लिए बेस ब्रान्च से संपर्क करें. अपडेशन न करने के चलते आपके अकाउंट के ऑपरेशन को प्रतिबंधित किया जा सकता है.

RBI की सलाह

ऑनलाइन बढ़ते फ्रॉड के खतरे को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश के सभी बैंकों को नियमित रूप से KYC अपडेट कराने की सलाह देता पहले बैंक 10 साल में एक बार ग्राहकों से केवाईसी अपडेट कराने को कहते थे. लेकिन अब कई बैंक तीन साल के अंतराल पर भी इसे अपडेट कराने को कह रहे हैं.




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top