

ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में ग्रामीणों के अनेकों बार मांग करने के उपरांत कोड़ेकुर्से स्थित कोटरी नदी में पुल निर्माण हुआ परन्तु पुल के एक तरफ पिचिंग निर्माण कार्य चल रहा तथा पुल लोकार्पण भी नहीं हो पाया है कांकेर में बीते कई दिनों से भरी वर्षा हो रही है जिसके चलते पुल निर्माण के कई कार्य भी प्रभावित हुए है पुल के एक छोर पर बारिश चलते सड़क में काफी कीचड़ हो गया है जिससे वहा बड़ा दुर्घटना होने के भी संभावनाएं है स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार व शासन से मांग की है, सड़क पर मुर्मिकरन किया जाए ताकि आवागमन प्रभावित ना हो।
शासन द्वारा कोड़ेकुर्से के पास कोटरी नदी में लगभग 10 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। पुल का निर्माण पूरा हो चुका है तथा पुल को जोड़ने वाले एप्रोज रोड निर्माणाधीन है। इस अंचल में लगभग 07 करोड़ रूपये की लागत से कोड़ेकुर्से-जाड़ेकुर्से-ओटेकसा (मदनवाड़ा) 15 किलोमीटर सड़क का भी निर्माण किया गया है।