कांकेर/बस्तर मित्र।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में 09 से 11 दिसम्बर के मध्य कांकेर जिले के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ अधिकतम तापमान 28.0 से 29.0 सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12.0 से 16.0 सेंटीग्रेड सुबह की हवा में 85 प्रतिशत आर्द्रता और शाम की हवा में 60 प्रतिशत आर्द्रता तथा आने वाले दिनों में हवा उत्तर-पूर्व दिशा से 4.0 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने जिले के किसान भाईयों को सलाह दी है कि कटी हुई फसलों, अनाज, बीज तथा उर्वरकों से भरे बोरों तथा पशुओं के सूखे चारों को सुरक्षित सूखे स्थानों पर ढक कर रखें। धान उपार्जन केन्द्रों में अनाज से भरे बोरों को ढंकने की व्यवस्था बनाये रखें। गोभीवर्गीय फसलों की जल्द से जल्द तोड़ाई करें, बदली के मौसम को देखते हुए दलहन, तिलहन एवं सब्जी वर्गीय फसलों में माहू के प्रकोप की आशंका है इसलिए लगातार फसलों की निगरानी रखें एवं प्रकोप दिखने पर नीम आधारित कीटनाशक का छिड़काव करें।