बस्तर संभाग

कांकेर पुलिस के तहत् सायबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देषन एव अविनाष ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन , डॉ0 अनुराग झा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर के पर्यवेक्षण में सायबर सेल कांकेर टिम द्वारा ”मोर मितान कांकेर पुलिस“ के तहत सायबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 10.12.2022 को शनिवार साप्ताहिक बाजार लखनपुरी में किया गया।

वर्तमान पर्रिपेक्ष में मोबईल, इंटर नेट, कम्प्यूटर, लैपटाप एवं अन्य इलेट्रानिक संचार संसाधनो को बहुताय एवं रोज़मर्रा की जिन्दगी में जन सामान्य द्वारा उपयोग किया जा रहा है तथा उक्त संसाधनो का उपयोग में जागरूकता की कमी के कारण भिन्न-भिन्न अपराध के शिकार हो रहें है व सायबर अपराधियों के जाल में फस रहें है इन्हीं अपराधों के रोकधाम हेतु सायबर जन जागरूता कार्यक्रम का आयोजन कर सायबर सेल कांकेर के द्वारा डेबिट/क्रेडिट कार्ड से आनलॉईन धोखा धड़ी, युपीआई फ्रार्ड, कस्टमर केयर फ्राड, फेक ऐकाउट, टावर लगाने के मान से फ्राड, केबीसी फ्राड, सोषल नेटवकिंग साईट, ओएल एक्स फ्राड, लौटरी लगने के नाम से धोखधड़ी नौकरी के नाम से फ्रॉड आदि के संबंध में साप्ताहिक बाजार में आने वाले लोगो को जानकारी दिया गया तथा उपरोक्त ऑनलाईन धोखधड़ी से बचने हेतु पोस्टर वितरण कर जागरूक किया गया साथ ही व्हाट्सएप, फ़ेसबुक अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने हेतु बताया गया ताकि परिवार, रिस्तेदार व आस पास के लोगों को भी किसी प्रकार की ऑन-लाईन धोखधड़ी होन से रोका जा सके साथ ही ऑनलाईन फ्राड की जानकारी 24 घंटे के भीतर में टोलफ्री नंबर 1930 में सुचित करने या नजदिकी पुलिस थाना में शिकायत करने हेतु निर्देश किया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top