बस्तर संभाग

शादी समारोह से वापस हो रहे रेवन्यू सुपरवाईजर सहित 4 लोगों के शव बरामद . . .

कांकेर/बस्तर मित्र

शादी समारोह में शामिल सपन सरकार ,रीता सरकार ,विश्वजीत अधिकारी और हज़ारी लाल जब अगले दिन तक कोण्डागाँव नहीं पहुँचे तो सूचक रीना दत्ता के द्वारा थाना कोतवाली कांकेर में 11/12/22को गुम इंसान की क़ायमी की गई । चूँकि मामला चार लोगों के अचानक ग़ायब हो जाने से था तो थाना कांकेर और साइबर सेल की स्पेशल टीम को गुम इंसानों की पतासाजी में लगाया गया। पतासाजी के क्रम में सामुदायिक भवन से लेकर उनके रूट के सभी सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया साथ ही चारों गुम इंसान के मोबाइल लोकेशन का भी विश्लेषण करने पर पता चला की उनका लास्ट लोकेशन जंगलवार कॉलेज के पास पाया गया ।

जाँच क्रम में दिन सोमवार को साइबर सेल और कांकेर थाना पुलिस के जवानों द्वारा जब जंगलवार कॉलेज के आसपास सघन सर्चिंग की गई तो एक जगह छोटे झाड़ के टूटने और कार के छक्के के निशान मिलने पर उस दिशा में जब बारीकी से सर्चिंग की गई तो एक कुँआ होना पाया गया जिसे क्रेन और जेसीबी के माध्यम से कुँआ को चेक करने पर एक कार मिली जिसे क्रेन के माध्यम से जब बाहर निकाला गया तो चारों के शव बरामद हुए है । चारों शव को मर्चूरी भेज कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । प्रथम दृष्ठ्या मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है ।

मृतकों के नाम :-

1. तपन सरकार उम्र 57 वर्ष निवासी उमरकोट उड़ीसा

2. रीता सरकार उम्र 50 वर्ष निवासी उमरकोट उड़ीसा

3. विश्वजीत अधिकारी उम्र 42 वर्ष निवासी कोंडागांव

4. हजारी लाल ढाली उम्र 67 वर्ष निवासी कोंडागांव




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top