बस्तर संभाग

कलेक्टर ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज मंगलवार को निर्माण कार्यों में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देषित किया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2015-16 से वर्ष 2021-22 तक स्वीकृत 1332 अपूर्ण कार्यों में से 383 कार्य को दो माह के भीतर पूर्ण कराया गया है। पिछले वर्षों में स्वीकृत कार्य अब तक अपूर्ण रहने पर उनके द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई तथा शेष 949 कार्यो को दिसम्बर 2022 तक एवं वर्ष 2022-23 में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यो को मार्च 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के लिए निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया। जो कार्य अप्रारंभ अथवा बंद है, उन कार्यों के निर्माण एजेंसियों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के माध्यम से नोटिस जारी कर कार्यवाही किये जाने, साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अनुविभाग एवं जनपद स्तर पर बैठक लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने में रूचि नहीं लेने पर जनपद पंचायत अंतागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और स्वच्छ भारत मिषन के कार्यों की भी समीक्षा किया गया तथा रोजगार गारंटी के कार्यों में अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देष दिये गये। रोजगार गारंटी येजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों का ग्राम पंचायत में दीवार लेखन कराने के लिए भी निर्देषित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित निर्माण से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top