बस्तर संभाग

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सुनाई दिया बस्तर के रेला गीत की गूंज . . .

बस्तर मित्र कांकेर

दिल्ली के राष्ट्रीय सहकारी संघ, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन एवं सेवा सहकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बस्तर के रेला गीत की गूंज सुनाई दी। अवसर था कांकेर से आए महिला सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण लेने का। इस प्रशिक्षण शिविर में न केवल सहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कही गई वरन् सम्मेलन में महिला सहकारी समितियों द्वारा घोषणा पत्र भी जारी किया गया। सम्मेलन में बस्तर का प्रतिनिधित्व जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने किया। उनके साथ सम्मेलन में कमला गुप्ता, कलावती कश्यप और गोमती सलाम भाग ले रही है।

सम्मेलन के पहले दिन महिला समितियों ने दिखाई भावी दिशा के विषय में एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी, गुजरात राज्य सेवा सहकारी संघ के अध्यक्ष सुश्री मिराई चटर्जी, सेवा भारत के अध्यक्ष सुश्री रेनाना झाबवाला ने अपने विचार रखे। सहकारी समितियों को व्यापार करने में आसानी, वित्तीय सेवाएं आदि के विषय में विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

दूसरे दिन इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलाइंस (एशिया प्रशांत) के क्षेत्रीय निदेशक बालासुब्रमण्यम अय्यर, एनसीयूआई के सावित्री सिंह आदि ने प्रशासन और क्षमता निर्माण, डिजिटल समावेशन से महिलाओं को अवगत कराया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय एकजुटता का मजबूतीकरण और दिल्ली घोषणा पत्र था। जिसे गुजरात राज्य सेवा सहकारी संघ की अध्यक्ष सुश्री मिराई चटर्जी ने पढ़ा । इस सम्मेलन से उत्साहित जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई और कमला गुप्ता ने कहा कि यह पहला अवसर है जब देश के 100 महिलाओं को सीधे तौर पर प्रशिक्षण देकर सेवा सहकारी फेडरेशन से जोड़ने एवं अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन में महिलाओं को जोड़ने की बात कही गई। श्रम सहकारी संगठन के माध्यम से भी असंगठित कामगारों को जोड़ने की बात कही गई। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने सेवा सहकारी फेडरेशन के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारियों से बात करके छत्तीसगढ़ के महिलाओं को सेवा सहकारी फेडरेशन से जोड़ने की बात कही गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, श्रम सहकारी संगठन के कार्यकारी निदेशक एचआर नागवंशी और जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के संचालक डोमेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top