बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के तत्वाधान में जिले की सहकारी समितियों के पदाधिकारियों का दल सोमवार दोपहर नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रवाना हुआ यह दल भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली में तीन दिवसीय सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने बताया कि सभी प्रतिभागी 20 से 22 दिसंबर तक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में शामिल होंगे। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए जाने-आने का खर्च, प्रशिक्षण, निवास एवं भोजन व्यवस्था तथा शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था नि शुल्क दी जायेगी। इसके पूर्व भी कांकेर जिले से कई लोग नई दिल्ली से सहकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य एंव प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाइ, उन्हें बिदाई देने रेलवे स्टेशन रायपुर पहुंचे थे। प्रशिक्षणार्थी में गोपीचन्द बढ़ाई, लालचंद दुग्गा, सुकलाल नेताम, तुषार ठाकुर, संजय शोरी, राहुल कुमार नुरूटी, रोहित दुग्गा अनित कोरोटी है।