कांकेर/बस्तर मित्र
जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा कॉपरेटिव लॉ कोर्स हेतु 02 सप्ताह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 16 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा। यह कार्यक्रम एनसीयूआई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र (एनसीसीई) नई दिल्ली के द्वारा संचालित किया जायेगा, जिसके लिये प्रशिक्षण शुल्क 10,000 (दस हजार रूपये ) रखा गया है।
वर्तमान में सहकारी समितियों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, प्रबंधन और कर्मचारियों के कानूनी कौशल को बढ़ाना महत्वपूर्ण है ताकि वे अपने सदस्यों और सहकारी समितियों को अच्छी तरह से सूचित, पेशेवर तरीके से सेवा दे सकें। इसलिए, एनसीयूआई ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के सहयोग से इस नए पाठ्यक्रम को डिजाइन किया है। जीजीएसआईपीयू के योग्य संकाय के संदर्भ में तकनीकी सहयोग पाठ्यक्रम की शिक्षण पद्धति में गुणवत्ता लाएगा। पाठ्यक्रम की अवधि दो सप्ताह है। एक मूल्यांकन होगा और एनसीयूआई और जीजीएसआईपीयू द्वारा संयुक्त रूप से भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
श्रीमती पोटाई ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिभागियों को रेल/बस का वास्तविक किराया, एनसीसी छात्रावास में रहने व खाने की व्यवस्था, प्रशिक्षण व पाठ्यक्रम सामग्रियां, सहकारिताओं का अध्ययन दौरा उपलब्ध कराया जाएगा। महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। प्रतिभागियों को केंद्र में पंजीकरण के समय अपना आधार कार्ड और पूर्ण कोविड - 19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।
जो भी कर्मचारी छात्र-छात्राये, बेरोजगार युवक-युवतियां उक्त डिप्लोमा कोर्स में सम्मिलित होना चाहते है वे जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के सहायक प्रंबधक मुकेश मरकाम ( 8305250353 ), किरण कोमरा ( 7999851835) से सम्पर्क कर सकते है।