बस्तर संभाग

कलेक्टर ने ली गौठानों के नोडल अधिकारियों की बैठक . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने विकासखण्ड चारामा के गौठानों के नोडल अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों की मंगलवार को बैठक लेकर गोबर खरीदी और उससे वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण एवं उसके विक्रय की समीक्षा करते हुए सभी सचिवों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक गौठान में कम से कम 30 क्विंटल गोबर की खरीदी होनी चाहिये तथा उससे वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाना चाहिए, 100 क्विंटल गोबर में 40 क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण होना आवश्यक है।

सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो से तीन दिन गौठानों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी गोबर खरीदी कर रहे है, उनका रख-रखाव एवं संधारण ठीक ढंग से किया जावे। छत्तीसगढ़ शासन की यह प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है, इसमें लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। गौठानों में पैरा एकत्रीकरण करने के लिए निर्देषित करते हुए कहा कि इसके लिए सभी गौठान समितियों को 30-30 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। ग्राम पंचायत भीरौद के गौठान में गौ-मूत्र खरीदी की समीक्षा भी की गई तथा प्रतिदिन 30 लीटर गौ-मूत्र की खरीदी करने तथा उससे कीटनाषक दवाई ब्रम्हास्त्र तैयार करने और उसे विक्रय करने के लिए निर्देषित किया गया। बैठक में एसडीएम चारामा राकेश गोलछा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, कृषि विभाग के उप संचालक एन.के नागेश तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस. बढई भी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top