बस्तर संभाग

जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा अपने सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य बीमा का लाभ उनके आश्रितों को मिल रही है . . .

बीजापुर/बस्तर मित्र।

जीवीके ईएमआरआई 102 महतारी एक्सप्रेस संचालक संस्था द्वारा अपने दिवंगत कर्मचारी स्व. राजकुमार मंडले के पिता बुधराम मंडल को आश्रित होने के कारण 5 लाख का बीमा सहायतार्थ राशि के रूप में चैक को जीवीके ईएमआरआई संस्था रायपुर छत्तीसगढ़ में स्टेट हेड रामाकृष्ण वर्मा की उपस्थिति में प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि स्व. राजकुमार मंडले की रोड़ एक्सीडेंट में दुःखद मृत्यु हो गयी थी, जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा पूर्व से ही अपने किसी भी दिवंगत कर्मचारी के लिए साधारण मृत्यु में 5 लाख व पीएफ के माध्यम से पेंशन, यदि मृत्यु का कारण दुर्घटना होने पर पृथक 5 लाख के साथ ही साथ पीएफ के माध्यम से पेंशन तथा यदि मृत्यु ड्यूटी के दौरान होने पर ईएसआईसी के माध्यम से पेंशन की सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं।

संस्था द्वारा अपने सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य बीमा तथा जीवन बीमाएँ पूर्व से ही की गयी है, जिसका लाभ जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा कर्मचारियों तथा कर्मचारियों के आश्रितों को प्रदान किया जाता रहा है। इन सभी सेवाओं से संस्था के दिवंगत हुए कर्मचारियों की कमी तो पूरी नहीं की जा सकती परन्तु दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को उपरोक्त सुविधाओं से थोड़ी राहत प्रदान करने हेतु जीवीके ईएमआरआई संस्था सदैव प्रयासरत रहती है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top