कांकेर/बस्तर मित्र।
जिले के शास. कन्या आवासीय उच्च. माध्य. विद्यालय गोविन्दपुर, कांकेर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। इस योजना में छत्तीसगढ़ सरकार विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल देकर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इस योजना के तहत विद्यालय छोड़ने वाले विद्यार्थियों के अनुपात में इस वृद्धि के पीछे मुख्य वजह गरीबी, ब्याज तथा आस पास विद्यालयों का अभाव है।
इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थी विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों के बीच बड़े होते है। इस योजना के तहत विद्यालय छोड़ने वाले छात्रों में ज्यादा बच्चे नौकरियों के लिए विद्यालय छोड़ते है। इस योजना के तहत दूसरी तरफ देखा जाये तो गरीब परिवार की बेटियों का विवाह हो जाता है या उन्हें कार्य करने के की वजह से स्कूल छोड़ना पड़ता है। इन्हीं कारणों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने सरस्वती साइकिल योजना 2023 को पुनः शुरू करने का फैसला लिया गया। इस योजना के तहत उन लड़कियों को दूर स्कूल होने तथा गरीबी के कारण विद्यालय छोड़ना पड़ता है। इस योजना के तहत विद्यालय छोड़ने की दर में कमी करने के लिए राज्य सरकार लड़कियों को साइकिल देने का निर्णय लिया है। इसीलिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने यही सोचा की साइकिल देना ही सही उपाय है। जिसके की छात्राओं को स्कूली पढाई को जारी रखने में सहायता मिलेगी।
इस योजना के तहत् शास. कन्या आवासीय उच्च. माध्य. विद्यालय गोविन्दपुर, कांकेर की कु. आरती, अंजली, अंकिता, हीना, जागेश्वरी, जानवी, ज्योति, खुशबु, माधुरी, मंजूलता, नेहा, निहारिका, पल्लवी, सोनम, सुप्रिया, स्वाति, विद्या, याचना, यशोमति सहित 19 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिशुपाल शोरी, विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन रायपुर, अध्यक्षता - हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांकेर, अतिथि - तारिणी बाबा ठाकुर, जनपद सदस्य, जनपद पंचायत कांकेर, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंध समिति गोविन्दपुर कांकेर, विशिष्ट अतिथि - आर. पी. मिरे (डी.एम.सी.), डी.के. भास्कर प्राचार्य कन्या आवासीय विद्यालय, पंकज श्रीवास्तव (ए.पी.सी.) दिनेश नाग (ए.पी.सी.), तारा पोटाई अधीक्षक, कन्या आवासीय छात्रावास गोविन्दपुर, अल्पेश वट्टी व्याख्याता, हिमन कोर्राम बी.आर.सी (नरहरपुर), राधेलाल नुरूटी बी.आर.सी. (भानु/पुर), सुकदेव सर बी.आर.सी. (चारामा), कृष्ण कुमार नाग बी.आर.सी. (अंतागढ़), पायल ठाकुर अधीक्षक अंतागढ़, लक्ष्मी नेताम (सरोना) के साथ अनेक लोग उपस्थित थे।