देश/विदेश

नेपाल में बड़ा विमान हादसा, पोखरा के पास पहाड़ी से टकराया प्लेन, अब तक 30 शव बरामद, 72 लोग थे सवार

नेपाल में विमान हादसा, खाई में जा गिरा:अब तक 30 लोगों के शव निकाले गए, यति एयरलाइंस के प्लेन ATR-72 में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर समेत 72 लोग सवार थे। नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा केपुराने डोमेस्टिकएयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है। पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि विमान में 68 यात्री सवार थे।बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद 30 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं, नेपाल लाइव टुडे ने अब तक 15 मौतों का दावा किया है। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब सामने आई।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top