कांकेर/बस्तर मित्र।
संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी द्वारा नरहरपुर एवं कांकेर विकासखण्ड के गांवों में’’हमर विधायक हमर गांव म’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 17 जनवरी मंगलवार को दोपहर 01 बजे से गौरगांव एवं दोपहर 03 बजे से नाथियानवागांव तथा 18 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे से पंडरीपानी, बनसागर में ’’हमर विधायक हमर गांव म’’ कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 03 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंवाड़ में सायकिल वितरण करेंगे एवं 04 बजे कबड्डी प्रतियोगिता का समापन करेंगे। शोरी 19 जनवरी गुरूवार को दोपहर 03 बजे ग्राम अर्जुनी में ‘हमर विधायक हमर गांव म’ कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा 20 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से दुधावा, दोपहर 1.30 बजे से धनोरा और दोपहर 3.30 बजे से साल्हेटोला, सारवण्डी में ‘हमर विधायक हमर गांव म’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भी उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।