बस्तर संभाग

प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का सपना हो रहा साकार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का आशियाना हो, जिसमें वह सुकून से अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर सके। परन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते सभी का सपना साकार नहीं हो पाता। गरीब एवं असहायों के सपने को साकार करने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है तथा इस योजना का लाभ गरीबों को दिया जा रहा है।

नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम जुनवानी निवासी कुन्ती जैन को भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि हम लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, पहले हम कच्चे मकान में रहते थे और मकान कच्चा होने के कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती थी। शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2019-20 के तहत पात्रता सूची में मेरा नाम ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित किया गया। तब मुझे बहुत खुषी हुई और मेरे नाम से 01 लाख 30 हजार रूपये प्रधानमंत्री आवास के लिए स्वीकृत हुआ, जिससे मेरे द्वारा पक्का मकान बनवाया गया। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण निर्धारित मापदण्ड के अनुसार निर्मित मकान मेरे लिए पर्याप्त है, अब मुझे किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की मदद से उनका पक्का घर बनाने का सपना साकार हुआ है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top