कांकेर/बस्तर मित्र।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण एवं जिले के प्रभारी के मंत्री अनिला भेड़िया की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 99 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में 18 निर्माण कार्य के लिए 76 लाख रूपये और अंतागढ़ विकासखण्ड में 07 निर्माण कार्य के लिए 23 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा के हाई स्कूल मैदान में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख रूपये, कंदाड़ी में रंगमंच निर्माण के लिए 03 लाख रूपये, दुर्गापुर में मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय निर्माण हेतु 4.80 लाख रूपये, पी.व्ही. 96 ताड़वायली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 03 लाख रूपये, मायापुर में सायकल स्टैण्ड के लिए 02 लाख रूपये, कन्हारगांव, घोड़ागांव तथा देवदा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05-05 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार पी.व्ही. 59 से पी.व्ही.60 मार्ग पर, पी.व्ही. 114 से लक्ष्मीकांत के खेत तक, अनिल खेत से पी.व्ही. 35 तक और बापूनगर गौठान मार्ग से जगदीश खेत तक आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 06-06 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। ग्राम पंचायत ऐसेबेड़ा में संजय विश्वास घर से सुशीला मंडल घर तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 2.60 लाख रूपये, कोड़ेनार में बड़ झाड़ के पास रंगमंच निर्माण के लिए 03 लाख रूपये, इन्द्रप्रस्थ में पी.व्ही. 38 से पी.व्ही. 39 मार्ग पर तालाब तक आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 06 लाख रुपये, पुरुषोत्तम नगर में भूतनाथ मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 03 लाख रुपये, चांदीपुर पी.व्ही. 36 काली मंदिर से बिमला देवनाथ खेत तक आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 04 लाख रूपये और ईरपानार मेन रोड से दुर्गापुर मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 2.60 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार अंतागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत 07 विभिन्न निर्माण कार्य हेतु ग्राम पंचायत उसेली में गोंडवाना भवन के पास शेड निर्माण के लिए 03 लाख रूपये, टेमरूपानी भट्ठीपारा शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 04 लाख रूपये, लामकन्हार में शीतला मंदिर के पास शेड निर्माण हेतु 02 लाख रूपये, बोंदानार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपये, कोलर देहारीपारा में शेड निर्माण के लिए 03 लाख रूपये, मासबरस में रंगमंच निर्माण के लिए 03 लाख रूपये और ग्राम पंचायत चिचगांव में शेड निर्माण के लिए 03 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।