कांकेर/बस्तर मित्र।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर द्वारा सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल, सीनियर टेक्नीशियन रेफ्रिजरेशन, डायटिशीयन, स्टेटिशियन, टेक्नीशियन, स्टुअर्ड, टेक्निकल असिस्टेंट, सुपरवाइजर, जूनियर टेक्नीशियन, कारपेंटर की सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की अंतिम चयन परिणाम- मेरिट चयन तथा प्रतीक्षा सूची जारी की जा रही है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर के डीन एम.एल. गर्ग ने बताया कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग से परीक्षा उपरांत प्राप्त मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया था तथा दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। चयन समिति द्वारा दावा आपत्ति निराकरण उपरांत उक्त पदों हेतु अंतिम चयन परिणाम-मेरिट सूची, चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी की जा रही है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कांकेर जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in अथवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर की वेबसाईट www.gmckanker.in से अंतिम चयन परिणाम-मेरिट सूची, चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित की जा रही है। नियुक्ति आदेश पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अंतिम चयन परिणाम के साथ आदेश प्रसारण की तिथि से 15 दिवस के भीतर संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय कांकेर में अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात् उपस्थिति मान्य नहीं किया जायेगा तथा उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से चयन की जावेगी।