बस्तर संभाग

मावलीनगर ठेलकाबोड़ में महिला के हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. अनुराग झा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा मावलीनगर ठेलकाबोड़ में महिला के हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि सूचक सतोष मटियारा निवासी दिनॉक 12.01.23 को थाना उपस्थित होकर मावली नगर ठेलकाबोड मे पहाडी में अज्ञात मृतिका का शव पड़ा होने की जानकारी देने पर थाना कांकेर मे मर्ग क्रमाक 03/23 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच पंचनााम कार्यवाही मे लिया गया पंचनामा के उपरांत मृतिका के परिजनो ने मरच्यूरी मे आकर मृतिका की पहचान नीरा मंडावी पति कीर्तन मंडावी उम्र 40 वर्ष निवासी कोडेजुंगा के रूप मे किया मृतिका का पी एम कराकर शव परिजनो को सूपूर्द किया गया था। पंचनामा के दौरान मृतिका दिनॉक 07.01.23 से घर से लापता होने की जानकारी प्राप्त हुई थी मृतिका का पी एम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमे मृत्यु का कारण सिर मे चोट लगने से तथा चोट की प्रकृति मानव घाती (होमोसाईडल ) होने से मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कांकेर मे अपराध क्रमाक 22/23 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी कांकेर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया था । विवेचना में घटना कम में मृतिका की पहचान होने के बाद मृतिका से संपर्क रखने वाले लोगों से पुछताछ किया गया तब ज्ञात हुआ कि मृतिका को उसके परिचित ने दिनांक 07.01.2023 को कोड़ेजुंगा से अटल आवास के पास छोड़ा था उक्त आधार पर अटल आवास के आस पास लोगों से पुछताछ किया गया तब ज्ञात हुआ कि मृतिका दिनांक 07.01.2023 को दोपहर में आरोपी निरंजन सेठीया के साथ आरोपी के घर के पास देखी गयी थी उक्त आधार पर निरंजन सेंठीया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिसमें आरोपी ने बताया मृतिका की हत्या करना स्वींकार किया आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह मृतिका उसके घर पीछले एक माह से आना जाना करती थी आरोपी निरंजन सेठीया के घर में शराब पीया करती थी दिनांक घटना 07.01.2023 को शाम 07.30 बजे मृतिका और आरोपी निरंजन सेठीया एक साथ शराब पीकर ठेलकाबोड़ पहाड़ी के रास्ते कोड़ेजुंगा जा रहे थे तभी रास्ते में आरोपी ने मृतिका से शारिरीक संबंध बनाने के लिये बोला तब मृतिका और आरोपी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके कारण आरोपी ने मृतिका को जमीन में पटककर पास में पड़े पत्थर से मृतिका के सिर में पत्थर से प्रहार कर मृतिका की हत्या कर दिया तथा मृतिका का मोबाईल फोन अपने पास रख लिया था तथा सीम निकालकर फेंक दिया था उपरोक्त आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं मृतिका का मोबाईल फोन तथा घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहने हुये कपड़े जप्त किया गया है आरोपी निरंजन सेठीया पिता स्व. बलीराम उम्र 42 वर्ष निवासी पानीडोबीर वर्तमान अटलआवास कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top