कांकेर/बस्तर मित्र।
जिले में आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड मुख्यालयों के जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थित ‘स्वान कक्ष’ में प्रत्येक सोमवार को जिले के ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से कलेक्टर को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये अवगत कराये जाते हैं। आज आयोजित ई-जनचौपाल में भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ विकासखण्ड से एक-एक, कोयलीबेड़ा (पखांजूर) एवं चारामा विकासखण्ड से तीन-तीन, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड से 04 और नरहरपुर विकासखण्ड से 08 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 24 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया, जिनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस.अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा एवं डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल ने ई-जनचौपाल में लोगों की समस्या सुनीं तथा उनका निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।