कांकेर/बस्तर मित्र।
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु सांस्कृतिक दलों एवं मार्चपास्ट का आज अंतिम रिर्हसल किया गया। डीआईजी बालाजी राव, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित इस रिर्हसल में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन तथा 10 प्लाटूनों- जिला पुलिस बल, महिला प्लाटून, नगर सैनिक, वन विभाग के जवानों तथा भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनसीसी बालक एवं बालिका, शासकीय नरहरदेव अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी बालक एवं बालिका, पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के एनसीसी कैडेट और शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया तथा 06 विद्यालयों क्रमशः- कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम सिंगारभाट, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहीद रामकुमार यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, सेंट माइकल स्कूल गोविंदपुर, पैराडाइस हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, एसडीएम धनंजय नेताम, होमगार्ड कमाण्डेंट संजय मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।