बस्तर संभाग

पैराडाईस हायर सेकेण्डरी स्कूल भंडारीपारा में नितिन पोटाई ने किया ध्वजारोहण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

जिले में 74 वें गणतंत्र दिवस को पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। कांकेर जिले में स्थित पैराडाईस हाई स्कूल भंडारीपारा (अमलीपारा) में इस अवसर पर नितिन पोटाई, सदस्य, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर एवं अध्यक्ष जिला वनोपज संघ कांकेर के आगमन पर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद श्री पोटाई के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए बैंड बाजा के साथ राष्ट्रगान गाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त अतिथि गण, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन पोटाई, ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान को बनाने में डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर के साथ-साथ चोटी के विधि नेताओं का भी अहम योगदान रहा है। संविधान को बनने में दो वर्ष ग्यारह माह अट्ठारह दिन का समय लगा था। संविधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या 389 थी। जिसमें 292 ब्रिटिश प्रांतों के प्रतिनिधि, 04 कमीश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि और, 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि शामिल थे। छत्तीसगढ़ से संविधान निर्मात्री समिति के सदस्य के रूप में जहां बैरिस्टर छेदीलाल, पंडित रविशंकर शुक्ल, घनश्याम दास गुप्त और पंडित किशोरिमोहन त्रिपाठी, कार्य कर रहे थे। वहीं बस्तर से आदिवासी युवक रामप्रसाद पोटाई भी संविधान निर्मात्री समिति के सदस्य रहे है। भारतीय संविधान में उनके हस्ताक्षर स्वर्ण अक्षरों सहित अंकित है।

इस अवसर पर नितिन पोटाई, सदस्य राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर (छ.ग.), एवं अध्यक्ष जिला वनोपज संघ कांकेर, लखन सलाम, सुभाष सलाम, रश्मि रजक, प्राचार्य पैराडाईस हाई स्कूल भण्डारीपारा कांकेर, योगेश रजक मैनेजर, हमीद खान सब मैनेजर, गौरव टांडिया डांस शिक्षक, रामेश्वरी साहू व्यायाम शिक्षक, प्रीति झा, रूबी खान, अरविंद मेहतो, दीपांजली गोगोई, पवित्र बढ़ई, स्वाति गुप्ता, मेघा सेवा, शबाना परवीन, हिमायनी रजक, लक्ष्मी देबनाथ, ग्लोरिया रजक, अवतार सिंह, भव्य गजमेर, रूपमणी प्रधान, सुष्मिता प्रधान, वर्षा रमानी, एस. मर्सी, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकरण, सुचिस्मिता खान, दुष्यंत यदुराज, भारती सेठिया, संगीता भारती, मृणाल पाण्डे, सरिता मिश्रा, सरिता यादव, नीरज रजक, जीतूदास माण्डले, नोमन साहू, प्रतीक सिंह ठाकुर, रिया सोनी, दीप्ती सोनी, शिखा मेहरा, मुस्कान कल्यानी, मनीषा साहू, आकांक्षा यादव, टाकेश्वर साहू, प्रीतिलता सोरी, नेहा शर्मा, प्रेरणा मेहता, आदित्य रजक, रविशंकर पटेल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top