कांकेर
आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम उसेली, मरमाकोनारी व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम उसेली गुमझीर,मरमाकोनारी की ओर एरियाडॉमिनेशन/नक्सली गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे। नक्सल गस्त/सर्चिंग के दौरान शनिवार शाम लगभग 17ः00 बजे ग्राम उसेली व मरमाकोनारी के मध्य जंगल/पहाड़ क्षेत्र में डीआरजी टीम व नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुआ। पुलिस व नक्सलियों के मध्य लगभग आधा घंटा मुठभेड़ चला। नक्सली पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल/पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये।
मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है। नक्सलियों की घेराबंदी करने हेतु मुठभेड़ क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल एरियाडॉमिनेशन/गस्त-सर्चिंग हेतु रवाना किया गया,क्षेत्र में लगातार गस्त-सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल का सर्च करने पर:- सोलर प्लेट- 01 नग। बैटरी छोटा -01 नग, इलेक्ट्रिक वायर-01 बंडल, रस्सी -01 बंडल, पिट्ठु झोला-05 नग, जरकीन- 01 नग, बाल्टी- 02 नग, गंजी -02 नग, प्लेट/थाली- 06 नग, छतरी -03 नग, पानी बाटल - 02 नग, नक्सली पर्चा -01 बंडल।
नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। नक्सलियों के विरूद्ध थाना आमाबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नक्सल उन्मुलन के तहत जिले में लगातार नक्सलियों के विरूद्ध एरियाडॉमिनेशन/गस्त-सर्चिंग संचालित किया जा रहा है।