कांकेर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि को आज शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, ए.एस. पैकरा, एसडीएम धनंजय नेताम, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मारबल सहित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।