बस्तर संभाग

राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब उद्यानिकी फसलें भी शामिल . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब खरीफ मौसम की उद्यानिकी फसलों को भी शामिल किया गया है। खरीफ मौसम में टमाटर, बैंगन, मिर्च, भिण्डी, बरबट्टी, करेला एवं कद्दू वर्गीय फलदार वानिकी वृक्षारोपण पर इनपुट सब्सीडी किसानों को मिलेगी। खरीफ मौसम के उद्यानिकी उत्पादक कृषकों को प्रतिवर्ष 09 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि दी जायेगी।

किसानों द्वारा वर्ष 2020-21 में जिस रकबे में धान की फसल ली गई थी तथा समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया था, उक्त रकबे में किसाना द्वारा धान के बदले उद्यानिकी फसल अथवा वृक्षारोपण किया जाता है, तो उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रूपये की आदान सहायता दी जावेगी। वृक्षारोपण करने वाले किसानों को तीन वर्षों तक आदान सहायता राशि दिया जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत समस्त श्रेणी के भूस्वामी एवं वन पट्टाधारी कृषक योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होगें। कृषकों को आदान सहायता राशि प्राप्त करने के लिए कृषि, उद्यानिकी, राजस्व विभाग के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top