कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आज पुलिस अधिकारियों के लिए पेशा नियम की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें उन्हें पेशा नियम के विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया गया तथा उनके सुझाव भी मांगे गये।
गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को पेशा नियम के तहत शांति एवं सुरक्षा तथा विवाद समाधान के लिए गठित किये जाने वाले शांति एवं न्याय समिति, ग्रामसभा के अधिकार एवं दायित्व इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मंजीत कौर द्वारा तथा कार्यशाला में उपस्थित श्री अश्वनी कांगे द्वारा पेशा नियम के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। शांति एवं सुरक्षा तथा विवाद समाधान में ग्रामसभा की भूमिका, ग्रामसभा द्वारा सुने जाने वाले विवाद, विवाद समाधान की प्रक्रिया, ग्राम सभा द्वारा दंड, पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही, पटवारी, तहसीलदार तथा एसडीएम, माइनिंग विभाग, बीट गार्ड, डिप्टी रेंजर एवं रेंजर, आबकारी विभाग और श्रम विभाग से संबंधित पेशा नियम की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि जिले में 851 ग्राम सभाओं में शांति एवं न्याय समिति का गठन किया जा चुका है तथा गठन की प्रक्रिया जारी है। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन सिन्हा, डीएसपी अनुराग झा तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।