कांकेर/बस्तर मित्र।
आज दिनांक 07.02.2023 को बालाजी राव (भा0पु0से0) पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, कांकेर द्वारा काउन्टर टेररिज्म एन्ड जंगलवार फेयर (सीटीजेडब्ल्यू) कॉलेज के नव पदस्थ ब्रिगेडियर स्वर्ण कुमार लामा से सौजन्य मुलाकात किया। नव नियुक्त ब्रिगेडियर स्वर्ण कुमार लामा (सेवानिवृत्त), डीआईजीपी, प्रिंसिपल, सीएसजेडब्ल्यूटी, बेलगाम (कर्नाटक) के सेना अधिकारी है। पूर्व ब्रिगेडियर बी.के. पोनवार, दिनांक 31.01.2023 को सेवानिवृत्त होने के उपरांत दिनांक 01.02.2023 से लामा ने निदेशक, काउन्टर टेररिज्म एन्ड जंगलवार फेयर (सीटीजेडब्ल्यू) कॉलेज के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है।
स्वर्ण कुमार लामा सन् 1985 में पांचवी गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) की दूसरी बटालियन, पुच्छ (नियंत्रण रेखा, जम्मू-कश्मीर) और उदयपुर (राजस्थान) में मई 2004 से जून 2006 तक एवं 02 दिसंबर 2019 को सीआरपीएफ में शामिल हुए और 28 मई 2020 को प्रिंसिपल, सीएसजेडब्ल्यूटी, बेलगाम में कार्य किये है, साथ ही श्रीलंका में ऑपरेशन पवन, पंजाब में ऑपरेशन रक्षक-प्प् , जम्मू-कश्मीर में चार बार ऑपरेशन रक्षक और सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशन मेघदूत सहित कई अन्य ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। ब्रिगेडियर स्वर्ण कुमार लामा को इनके कार्यकाल के दौरान निम्नलिखित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैः-
मेजर के पद पर 1992 में बहादुरी के लिये सेना कमांडर की प्रशस्ति कर्नल के पद पर 2011 में विशिष्ट सेवा के लिये वाइस चीफ की प्रशंसा ब्रिगेडियर के पद पर 2017 में विशिष्ट सेवा के लिए सेना कमांडर की प्रशस्ति पत्र। स्वर्ण कुमार लामा ने कमांडो कोर्स में टॉप किया और उन्हे प्रतिष्ठित कमांडो डैगर से सम्मानित किया गया। उन्हे हाई एल्टीटयूड वारफेयर स्कूल,गुलमर्ग में माउंटेन वारफेयर कोर्स में सर्वश्रेष्ठ छात्र भी घोषित किया गया।
वर्तमान में स्वर्ण कुमार लामा, जिला कांकेर में स्थित काउन्टर टेररिज्म एन्ड जंगलवार फेयर (सीटीजेडब्ल्यू) कॉलेज के निदेशक के पद पर आसीन होकर नक्सल/आतंकवाद के विरूद्ध संचालित अभियानों में शामिल होने वाले सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करेंगें।