कांकेर/बस्तर मित्र।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत कांकेर जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड च्वाइस सेंटरों, पंजीकृत अस्पतालों में एवं ग्राम वार, वार्ड वार, ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना पुनः प्रारंभ हो गया है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन, बनाने हेतु शिविर स्थल में राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है इसके लिए परिवार के आयुष्मान कार्ड पंजीयन से छूटे समस्त सदस्यों के साथ अपने नजदीकी निर्धारित शिविर स्थल एवं दिनांक में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, जो पूर्ण रूप से निःशुल्क है। अपने ग्राम के शिविर स्थल एवं दिनांक की जानकारी के लिए अपने गांव के मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव अथवा टोल फ्री नम्बर 104 से संपर्क किया जा सकता है। कांकेर जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु 7,33,470 का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 5,55,586 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जा चुके हैं जो लक्ष्य का 75.75 प्रतिशत है। विकासखंड अंतागढ़ में 46155, दुर्गूकोंदल में 44123, भानुप्रतापपुर में 70762, नरहरपुर में 84408, कोयलीबेड़ा में 130253, कांकेर में 92894 एवं चारामा विकासखण्ड में 86991 आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जा चुके हैं।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के नागरिकों से अपील किया है, कि जिन्होंने अब तक अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे हितग्राही अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने निर्धारित शिविर स्थल अथवा नजदीकी च्वॉइस सेंटर, पंजीकृत अस्पताल में जाकर अपना तथा अपने परिवार का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा लेवे।