बस्तर संभाग

मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय पार्क बोरावली मे रह रहे आदिवासियो से मिले अ ज जा सदस्य पोटाई...

कांकेर/बस्तर मित्र।

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई मे आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों से महाराष्ट्र मे चल रहे आदिवासी विकास विभाग के योजनाओ के विषय मे बातचीत की विभाग के परियोजना अधिकारी चौहान ने न केवल आदिवासी योजनाओ के बारे मे बताया वरन पोटाई जी और उनके प्रतिनिधि मंडल को आदिवासियों से मिलवाने बोरोवली ले गए जहा वारली, जनजाति के लोगो से बातचीत कर उन्हे समझने का प्रयास किया गया।

अपने दो दिवसीय मुंबई प्रवास मे पहुँचे अ ज जा सदस्य नितिन पोटाई ने बताया कि महाराष्ट्र मे 45 प्रकार के जनजाति निवासरत है, जिसमे वारली जनजाति का विस्तार पालघर एवं थाना जिला मे है, 2011 की जनगणना के अनुसार मुंबई सबरवन मे 1.12 प्रतिशत आदिवासी निवासरत है, उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, आदिवासी लोक कलाकार दिनेश बरफ ने आदिवासियों की समस्याओ को बताया । लगभग 150 परिवार के लोगो निवास रत ऐसे ही 10 बस्ती बोरीवली राष्ट्रीय पार्क मे है, जो वर्षो से वहा रह रहे है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top