

जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारत के सबसे बड़े सहकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा 12 सप्ताह का डिप्लोमा इन कोऑपरेशन एजुकेशन एंड डेवलपमेंट कोर्स, 4 अक्टूबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंधन को जानने, शिक्षा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए इस कोर्स को तैयार किया गया है। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि राज्य व जिला सहकारी संघों के प्रशिक्षक, व्याख्याता, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि तथा प्रबंधन से जुड़े सभी रैंक के अधिकारी, कर्मचारी यह कोर्स कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण सहकारिता के क्षेत्र में एक अनुठा पहल है इससे विभिन्न सहकारी संस्थाओं में कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधियों में सहकारिता के प्रति झुकाव होगा और वे न केवल सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर तरीके से योगदान देंगे बल्कि अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता आन्दोलन से जोड़कर उसे मजबूत करने का कार्य करेंगे।
श्रीमती पोटाई ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिभागियों को ₹ 3000 के शुल्क में रेल/बस का वास्तविक किराया, एनसीसी छात्रावास में रहने व खाने की व्यवस्था, प्रशिक्षण व पाठ्यक्रम सामग्रियां, सहकारिताओं का अध्ययन दौरा उपलब्ध कराया जाएगा। एसटी, एससी व ओबीसी और महिला प्रतिभागियों को वरीयता दी जाएगी। बस्तर जैसे पिछड़े अंचल से सहकारिता के क्षेत्र में रूचि रखने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से महत्व दिया जायेगा। जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने कांकेर जिला के पात्र प्रतिभागियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील किया है। अधिक जानकारी के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की सहायक निर्देशक सुश्री इंद्रप्रीत कौर से मोबाइल नं. 88008-33523 पर सम्पर्क किया जा सकता है।