बस्तर संभाग

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों का प्रशिक्षण . . .

कांकेर

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत सामाजिक गतिशीलता संस्थागत एवं विकास घटक के तहत कांकेर जिले के नगरपालिका एवं विभिन्न पंचायतों के स्व-सहायता समूह से सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित दिया जा रहा है, जिसमें अग्रणी बैंक प्रबंधक कांकेर एवं एफएलसी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा स्वसहायता समूह को बैंक में खाता खुलवाने के संबंध में सीआरपी को प्रशिक्षण दिया गया। व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण एवं बैंक लिंकेज में किस प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। किस आधार पर बैंक ऋण प्रकरणों को स्वीकृत एवं निरस्त करता है। इस संबंध में भी सीआरपी को विस्तार से जानकारी दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा अनियमित लेन-देन एवं एनपीए के संबंध में सीआरपी को बताया गया।

प्रशिक्षण में नगरपालिका परिषद् कांकेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव ने सीआरपी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी स्व सहायता समूह स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बने, इस संबंध में शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। समूह द्वारा बनाये गये सामग्रियों को विक्रय के लिए सी-मार्ट तक पहुंचाये और उसका प्रचार-प्रसार करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डे-एनयूएलएम योजना के मिशन प्रबंधक व सामुदायिक संगठक उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top