कांकेर
कांकेर जिला के सहकारिता के क्षेत्र में नेतृत्व करने वाले शीर्ष संस्था जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सीओ पोटाई ने राज्य सहकारी संघ रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक पांडे से सौजन्य बैठकर जिला सहकारी संघ कांकेर के कार्यों से अवगत कराया तथा कान के आने का न्योता देते हुए सहकारिता के प्रचार प्रसार हेतु कांकेर जिला में सहकारिता प्रशिक्षण एवं सहकारी सम्मेलन आयोजित कराने हेतु सहयोग करने का निवेदन किया। श्रीमती पोटाई ने राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक पांडे को बताया कि कांकेर जिला सहकारी संघ का गठन 16 जून 2017 को हुआ है। जिसमें कुल 377 सहकारी समितियां हैं। जिसके सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य जिला सहकारी संघ के माध्यम से हो रहा है। प्रतिवर्ष नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सहकारी संघ एवं रायपुर स्थित राज्य सहकारी संघ में विभिन्न सहकारी समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। वर्तमान में जिला सहकारी संघ के माध्यम से कांकेर जिला के महिलाओं को बचत योजनाओं को प्रोत्साहन देने हेतु साख सहकारी समिति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के कारण ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इससे जुड़ रही हैं।
श्रीमती पोटाई ने आगे बताया कि हाल ही में कांकेर जिला के 4 महिलाएं नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय स्तर के सम्मेलन में भाग लेकर लौटी हैं जिस से प्रेरित होकर यह महिलाएं सहकारिता के क्षेत्र में बढ़िया कार्य कर रही हैं। श्रीमती पोटाई ने कहा कि जिला सहकारी संघ कांकेर को राज्य संघ की सदस्यता अभी तक नहीं मिल पाया है। अतः इस संबंध में तत्काल कार्यवाही किया जाए। राज्य सहकारी संघ के सीईओ विवेक पांडे ने सीओ पोटाई को बताया कि वे छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों के संचालकों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु कार्य योजना बनाई गई है बहुत जल्द प्रत्येक जिला में इसका आयोजन किया जाएगा। साथ ही सहकारिता के अन्य क्षेत्रों में ट्रेनिंग के लिए दूसरे प्रदेशों में कृषको एवं सहकारिता जगत से जुड़े व्यक्तियों को भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि जिला सहकारी संघ को राज्य सहकारी संघ की सदस्यता देने हेतु बोर्ड में चर्चा हो चुका है और उसे पंजीयक सहकारी समितियां छत्तीसगढ़ को भेजा जा चुका है। इस अवसर पर वहां उपस्थित राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य और राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई ने भी बस्तर में सहकारिता के विस्तार एवं इसके प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ने की बात की तथा सीईओ विवेक पांडे से कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में सहकारिता के लिए अपार संभावनाएं हैं यदि सहकारिता के क्षेत्र में रुचि लेकर हम सब कार्य करें तो न केवल नागरिक गण एकजुट होंगे वरन आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे।
श्रीमती पोटाई ने कहा कि वे राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य के रूप में कार्य करने के साथ-साथ सहकारिता को प्राथमिकता देते हुए इस क्षेत्र में प्रमुखता के साथ कार्य कर रहे हैं तथा बिना सहकार नहीं उद्धार के युक्ति के साथ ही अधिक से अधिक युवाओं किसानों मजदूरों एवं महिलाओं को जोड़कर जागृत करने का कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के सीईओ विवेक पांडे ने जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सीओ पोटाई को साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रति सौंपकर इसे जिला में प्रचार प्रसार करने का निवेदन किया।