कांकेर
भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कोरर में गत दिवस हुई सड़क हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर द्वारा नियमानुसार 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किया जाकर जनप्रतिनिधियों के हाथों पीड़ित परिवारों को वितरित किया गया।
तहसीलदार भानुप्रतापपुर से मिली जानकारी के अनुसार कोरर सड़क हादसे में मृतक लिशान गावड़े पिता राकेश गावड़े तथा पीयूष गावड़े पिता अनिल गावड़े ग्राम घोड़दा, रुद्र देव पिता दिनेश दुग्गा ग्राम रानीडोंगरी, रूद्राक्षी पिता गुलाब सिंह उसेंडी ग्राम खोरा, ईशान मंडावी पिता बिसम्बर ग्राम बनोली तथा कुमकुम साहू एवं मानव साहू पिता महेश्वर ग्राम धनेली पुरुर, जिला बालोद के परिजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सहायता राशि वितरित की गई। इस अवसर पर बालोद विधायक संगीता सिन्हा, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर एवं एस.डी.एम. भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन भी मौजूद थे।