कांकेर
लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मंडावी की अनुशंसा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में टीन शेड निर्माण कार्यों के लिए 21 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
विकासखण्ड चारामा अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुरी यादव समाज भवन के पास टीन शेड निर्माण हेतु 03 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खैरखेड़ा में स्कूल के पास टीन शेड निर्माण हेतु 03 लाख, ग्राम पंचायत उड़कुड़ा में गजराज साहू घर के पास टीन शेड निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सराधुनवागांव में कलामंच के पास टीन शेड निर्माण हेतु 05 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत गोटीटोला में चंदेली कपेश्वर पहाड़ में टीन शेड निर्माण के लिए 05 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृत राशि के लिए जनपद पंचायत चारामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।