कांकेर/बस्तर मित्र।
जिला वनोपज सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने बताया कि जिला वनोपज सहकारी संघ कांकेर का 22वीं वार्षिक साधारण आमसभा दिनांक 14 फरवरी 2023, दिन मंगलवार, को दोपहर 12ः30 बजे माकड़ी स्थित लाख विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया है। आमसभा में जिला वनोपज सहकारी संघ कांकेर के सभी 21 समितियों के प्रतिनिधिगण भाग लेंगे। निर्धारित समय पर गणपूर्ति के अभाव में आयोजित आमसभा आधे घंटे स्थगित होने के पश्चात् दोपहर 1ः00 बजे पुनः उसी स्थान पर प्रारंभ किया जाएगा।
जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने आमसभा के विषय में कहा कि आमसभा में गत वर्ष किए गए कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा तथा वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लेखा, आय-व्यय का प्रस्तुतीकरण एवं अनुमोदन होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 58 के तहत् जिला वनोपज सहकारी संघ कांकेर के वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंकेक्षण प्रस्ताव भेजने पर भी चर्चा होगी।
जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कहा कि सभी प्राथमिक समितियों के प्रतिनिधिगण उक्त वार्षिक साधारण आम सभा में भाग ले साथ ही यदि कोई सदस्य संस्था के विषय में सुझाव देना चाहते हो तो लिखित में पत्र लेकर आमसभा में भाग ले। श्री पोटाई ने आगे कहा कि कोरोना कार्यकाल के बाद यह पहला अवसर है यद्यपि जिला वनोपज संघ का वार्षिक सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन के माध्यम से जहां वनोपज संघ के प्रतिनिधिगण एक मंच में उपस्थित होंगे वही उनके बहुत सारी समस्याओं का हल करने के भी प्रयास किए जाएंगे।
वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कहा कि वर्तमान सरकार लघु वनोपज संग्राहक परिवारों के लिए बहुत बढ़िया कार्य कर रही है सरकार द्वारा 4000 रूपये मानक बोरी की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी किए जाने से संग्राहक परिवारों में खुशी का माहौल है वहीं 65 प्रकार की लघु वनोपजो की खरीदी राष्ट्रीय समर्थन मूल्य पर किए जाने से आदिवासी वर्ग के साथ-साथ दलित एवं पिछड़े वर्ग के व्यक्ति भी आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के सदस्यों को समय पर छात्रवृत्ति एवं बोनस बीमा का लाभ मिलने के कारण इस वर्ग का सरकार पर भरोसा बढ़ा है। श्री पोटाई ने आगे कहा कि हाल ही राज्य वनोपज संघ का आम सभा रायपुर में संपन्न हुआ था। जिसमें संग्राहक परिवारों, समिति के प्रबंधकगणों एवं फड़ मुंशियों के नामों को प्रखरता के साथ उठाया गया।