बस्तर संभाग

कांकेर के मुख्य चौक के अलावा सभी चौक चौराहों पर दिखा महाबंद का असर . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप आज महाबंद किया गया है, कांकेर के नेशनल हाइवे 30 माकड़ी में चक्का जाम किया साथ ही क्षेत्र की सभी दुकाने भी पूरी तरह से बंद रही कांकेर के मुख्य चौक के अलावा सभी चौक चौराहों में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा ट्रकों मोटरसायकिल व अन्य वाहनों को लगाकर बैरियर बना दिया गया है किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है ,केवल एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए जाने की अनुमति दी जा रही है । इसके पूर्व अपनी संवैधानिक अधिकारों को लेकर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है विगत दिनों इसके लिए समाज के लोगों ने आर्थिक नाकेबंदी भी की थी इस बीच शासन द्वारा बातचीत के संकेत मिलने के बाद आर्थिक नाकेबंदी को कुछ अर्से के लिए रद्द कर दिया गया था । सर्व आदिवासी समाज के द्वारा की जा रही मांगों में प्रमुख रूप से सवैधानिक अधिकार हेतु पांचवी अनुसूचि लागू करना, पेसा कानून लागू करना, बस्तर के सिलगेर कांड की निष्पक्ष जांच, आदिवासियों की जमीन भू राजस्वधारा 170 ख के तहत जमीन हस्तांतरण बन्द करना, बस्तर में आदिवासी को फर्जी नक्सली बताकर एनकाउंटर बंद करने इन मांगों को लेकर आज महाबंद किया गया ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top