बस्तर मित्र/कांकेर।
2013 में चिटफंड कंपनी बना कर लोगों को कम समय में रकम दुगना तिगुना करने का प्रलोभन देकर चालीस लाख रुपये की धोखाधड़ी । 4000000 रुपए का फर्जीवाड़ा कर सरसिवा जिला सारंगढ़ में रह रहा था डायरेक्टर खेमराज कांकेर पुलिस ने सरसिवा से किया गिरफतार निवेशकों की रकम वापसी के लिए चिटफंड कंपनि के डायरेक्टरों की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है । गिरफ्तार डायरेक्टर खेम राज चौहान के नाम पर है, चारामा के ग्राम कुरुभाट में भवन और भूमि डायरेक्टरों की संपत्ति कुर्की कर सभी निवेशकों के पैसे वापस लौटाये जाएंगे• हिमालया रियरिंग कंपनी की अन्य चल अचल संपत्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु फॉरेंसिक ऑडिट कराया जाएगा फरार ।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री डेरहा राम टंडन के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर आरोपी खेमराज चौहान की सरसिवा जिला सारंगढ़ से गिरफतार किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि शिकायत कर्ता आवेदक गण जंगल सिंह ठाकुर पिता स्व. भौदु राम ठाकुर उम्र 84 वर्ष, एवं अन्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2013-14 में चिटफंड कंपनी हिमालया रियरिंग एड फार्म स्टेट इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर खेम राज चौहान निवासी कुरुभाट एवं कंपनी के सहयोगी डायरेक्टर तेज राम साह, नेक राम नायक अमृत राम साह ने प्रार्थी एवं ग्रामीणों को झांसा दिया कि चिट फंड कंपनी हिमालया रियरिंग एड फार्म स्टेट इंडिया लिमिटेड में निवेश से बहुत कम अवधि में निवेशकों की राशि दोगुना हो जायेगा जिला कांकर और आसपास के जिलों के कुल 243 निवेशको की 4000000 रुपए से अधिक राशि का छल कपट पूर्वक निवेश करवाया और परिपक्वता समय पूरा होने के बाद भी उक्त रकम एवं लाभांश को वापस नहीं किया गया तब निवेशक जब डायरेक्टरों के पास अपना रकम प्राप्त करने हेतु गये तो वह कंपनी का कार्यालय बंद कर लोगों को घुमाते रहे इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना कांकर में दर्ज कराई थी पूर्व में थाना कांकर पुलिस समझाइश देकर आरोपी डायरेक्टर गणों से 600000 की राशि निवेशकों को वापस कराई गई थी तथा डायरेक्टर ने बाकी शेष राशि भी वापस करने हेतु निवेशकों को आश्वस्त किया था परंतु आरोपी डायरेक्टर गण निदेशकों की राशि वापस नहीं किया तब जिला दंडाधिकारी कांकेर के द्वारा से छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम नै नियम 7 के अंतर्गत जांच कार्यवाही किया गया जिला दंडाधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन हिमालया रियरिंग एंड फार्म स्टेट इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर खेम राज चौहान निवासी कुरूभाट एवं अन्य के द्वारा निवेशकों की राशि का कपट पूर्ण व्यतिक्रम करना प्रमाणित पाए जाने से थाना कांकेर में डायरेक्टर खेमराज चौहान एवं अन्य के विरुद्ध धारा 420 34 भादवि धारा 6.10 छत्तीसगढ़ के निक्षेपकी के हितों का संरक्षण अधिनियम एवं धारा 3,4,5 ईनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 12.02.23 को आरोपी डायरेक्टर खेमराज चौहान पिता सुरेंद्र सिंह चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी कुरुभाट चारामा को सरसीवा जिला सारंगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। फरार अन्य डायरेक्टरों की पतासाजी हेतु भी टीम रवाना की गई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।