कांकेर/बस्तर मित्र।
राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर द्वारा जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर का आयोजन किया जाकर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा शिविर में शासन के योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित छायाचित्र भी लगाई गई । कांकेर विकासखंड के ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के साप्ताहिक बाजार में आज छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया, जिसका अवलोकन ग्रामीणों द्वारा की गई। जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनपद सदस्य हेमलता कवाची, सरपंच हीराबाई पडोटी, उपसरपंच बृजलाल उईके, पंच गोमती नाग, चंद्रिका सलाम, रिंकी हिचामी, चैनू राम, गौठान समिति के अध्यक्ष हलालु राम पडोटी, सचिव मुकेश कुमार नाग सहित दयाराम, रामेश्वर शोरी, हीरालाल वट्टी, सियाराम नेताम, बरातू राम भास्कर, राम सलाम, मोहन कावड़े, महेश राम नेताम, मंशा राम, अमृत लाल, ईश्वर चक्रधारी, झाड़ू राम जैन, झाड़ू राम कोर्राम सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने शिविर का अवलोकन कर प्रदेश सरकार के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी लिया। सूचना शिविर में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले में युवा, बच्चों, बुजुर्ग, गृहणी महिलाएं एवं जनप्रतिनिधियों को जनसंपर्क विभाग के माध्यम से न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल, न्याय का नया अध्याय, समृद्ध खेती खुशहाल किसान, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, मुख्यमंत्री मितान योजना, वन अधिकार मान्यता, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली से न्याय का उजियारा, गौमूत्र खेती के लिए ब्रह्मास्त्र, सशक्त महिला सशक्त समाज, सेवा जतन सरोकार, ओलंपिक 2022, न्याय का नया अध्याय, जन मन, न्याय के रास्ते सबके वास्ते, न्याय के 4 साल संबंधित किताब, जनमन और पम्पलेट ब्रोसर निःशुल्क वितरण किया गया।
केंवटीन टोला के नाचा पार्टी मैना के कलाकारों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नाचा के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। सूचना शिविर में हाट बाजार क्लीनिक योजना का भी स्टॉल लगाया गया था, जिसमे बाजार में अपनी आवस्यकता का सामान लेने आए ग्रामीणों द्वारा उपचार भी कराया गया तथा निःशुल्क दवाइया भी वितरण किया गया। शिविर में आर एच ओ परमेश्वर कोर्राम एवं स्टॉप नर्स गंगा हिडको द्वारा बीपी, शुगर, सामान्य सर्दी, खाशी, बुखार, दर्द के 200 मरीजों का उपचार कर दवाइया वितरण किया गया।